Eng Won By 5 Wicket
Eng और India के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में Eng ने India को 5 विकेट से हरा दिया, Ben Duckett के शानदार बल्लेबाजी से Eng ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर टारगेट के हासिल कर लिया।
अगर इस मैच की बात करे तो India ने पहली इनिंग के Jaiswal के 101,Shubhman Gill के 147 और Rishab Pant के 134 रनों की बदौलत पहली इनिंग में 471 रनों का टारगेट खड़ा कर दिया था लेकिन इनिंग ने भी पहली इनिंग में Ben Duckett के 62, Ollie के 106 और Harry Brook के 99 रनों की बदौलत 465 रन बना दिए थे।
India को मात्र 6 रनों की लीड मिल पाई थी और India ने दूसरी इनिंग में KL Rahul के 137 और Rishab Pant के शानदार 118 रनों की बदौलत 364 रन बना देता हैं। Eng को जीतने के लिए 371 रनों की जरूरत होती हैं, Eng Zak Crawley के 65, Ben Duckett के 149, Joe Root के not out 53 और Jamie Smith के not out 44 रनों की बदौलत आसानी से ये स्कोर चेज कर लेती हैं।
अगर विकेट की बात करे तो Jos Tongue 7, Bradon Carse 4, Ben Stocks 5 और Shoaib Bashir 3 विकेट लेते हैं।
India की तरफ से Jasprit Bumrah 5, Prasidh Krishna 5, Mohd. Siraj और Sardul Thakur को 2-2 विकेट लेते हैं।
Second Test मैच 2 July से खेल जाएगा अभी Eng इस सीरिया में 1-0 से आगे चल रही
हैं।