Day 3 ENG Vs IND
तीसरे दिन का मैच समाप्त होने पर इंडिया के पास 96 रनों की लीड हो गई हैं। India Vs England के पहले टेस्ट मैच में Ind और Eng दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी की है।
1st Ining:-
India ने पहली इनिंग में Yashasvi Jaiswal के 101, Shubman Gill के 147 और Riahab Pant के शानदार 134 रनों की बदौलत India पहली इनिंग में 471 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर देता हैं। अगर हम तो Eng की तरफ से विकेट की बात करे तो Josh Tongue 4, Ben Stocks 4, Brydon Carse और Shoaib Bashir दोनों को एक-एक विकेट मिलता है।
Second Inning:-
471 रनों के ज़बाब में Eng Ben Duckett के 62, Ollie Pope के 106 और Harry Brook के 99 रनों की बदौलत 465 रन बना देता हैं। Jasprit Bumrah को 5 विकट मिलते हैं, Prasidh Krishna को 3 और Mohd. Siraj को 2 विकेट मिलते हैं और इस प्रकार के India को पहली इनिंग में मात्र 6 रनों की लीड ही मिल पाती हैं।
और अब Day 3 का खेल खत्म होने से पहले India अपनी दूसरी इनिंग में 90 रनों पर दो विकेट खो चुका हैं। Jaiswal 4 और Sai Sudarshan 30 रन बनाकर OUT होते हैं, KL Rahul 47 और Subhman Gill 6 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं।
आपको किया लगता हैं इस मैच को कौन जीतने वाला हैं, आप लोग कॉमेंट कर के बता सकते हो।